कन्नड़ के नरसिंगपुर में जिस्म फरोशी अड्डे पर पुलिस का छापा
29/04/2025 4:49 PM Total Views: 11582
कन्नड़ संवाददाता तहसील के नरसिंगपुर में जिस्म फरोशी का व्यावसाय चलने की सम्भाजीनगर ( औरंगाबाद ) ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जानकारी मिलने पर प्रभारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह के मार्गदर्शन में महिला सहाय्यक पुलिस निरीक्षक के नेत्वृत में पथक ने सोमवार 28 एप्रैल 2025 को दोपहर में ढाई बजे के समय नरसिंगपुर में स्थित जिस्म फरोशी अड्डे पर बनावट ग्राहक भेजकर यहा पर जिस्मफरोशी अड्डा चलने वाली आंटी जिस्मफरोशी करने वाली एनी दो महिलाए और एक ग्राहाक आरोपी को कब्जे में लेकर 5400 हजार का मुद्दे माल पुलिस ने जब्त किया संभाजीनगर (औरंगाबाद की पुलिस द्वारा की गई इस करवाई के बाद स्थानिक पुलिस पर नागरिको द्वारा तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कन्नड़ के नरसिंगपुर में जिस्म फरोशी अड्डे पर पुलिस का छापा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










