“किसानो को योजना के लाभ की राशी दी जाए” मांग को लेकर आंदोलन
28/05/2025 4:26 PM Total Views: 11581
कन्नड़ पंचायत समिति अंतर्गत सिंचन कुआ,मवेशियों के लिए बनाए गए शेड तथा अन्य योजनाओ के लाभ की राशि किसानो को लम्बा समय होजाने के बाद भी नहीं मिल रही है इस के लिए भाजप जिला उपाध्यक्ष सुभाष काले की अध्यक्षता में सोमवार २६ मई को पंचायत समिति कार्यालय के सामने अनोखा आंदोलन कर के प्रशासन को जागृत किया गया |
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
Read Our Photo Story
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण,
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
समृद्धि टाइम्स
बिन समाचार बिन अखबार लोकतंत्र बन जायेगा शक्तिहीन,
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
“किसानो को योजना के लाभ की राशी दी जाए” मांग को लेकर आंदोलन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
Advertisement Box










