कन्नड़  पंचायत समिति अंतर्गत सिंचन कुआ,मवेशियों के लिए बनाए गए शेड तथा अन्य योजनाओ के लाभ की राशि किसानो को लम्बा समय होजाने के बाद भी नहीं मिल रही है इस के लिए भाजप जिला उपाध्यक्ष सुभाष काले की अध्यक्षता में सोमवार २६ मई को पंचायत समिति कार्यालय के सामने अनोखा आंदोलन कर के प्रशासन को जागृत किया गया |

Featured Image