संवाददाता  कन्नड़ : वटपूर्णिमा के अवसर पर महिलाओ ने अपने पति की लंबी आयु के लिए की प्रार्थना शहर भर में तथा परिसर में बड के पेडो के पास शहर तथा परिसर की महिलाओ की भीड़ लगी रही वटपूर्णिमा के अवसर पर पत्नी की लंबी आयु के लिए  बड के पेड़ को जीवन धागे की डोर मजबूत बनी रहे इस लिए महिलाए वटपूर्णिमा के दिन बड के पेड़ को धागे से बांध कर पूजा अर्चना कर ईश्वर से अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है इसी तरह शहर में बड के पेडो के पास मंगलवार १० जून को महिलाए बड के पेडो को धागे बांधकर पूजा अर्चना करते हुए शहर के पुलिस थाना स्थित बड के पेड़ के पास भीड़ तथा शहर के विनायकराव पाटिल महाविद्यालय परिसर में महिला शिक्षिकाओ

Featured Image

ने बड के पेड़ को धागे से लिपटकर परम्पराओं की तरह पूजा अर्चना कर पती की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की है विनायराव पाटिल महाविद्यालय में इन दिनों शिक्षको की वेतनश्रीनि प्रशिक्षण शुरू है इस लिए महिलाओ ने महाविद्यालय परिसर में ही पूजा अर्चना की महिला शिक्षिकाओ में द्वारका ढगे,सुनीता बाविस्कर, मीनाक्षी बडग,रेखा हाडे,सुरेखा साबले,दीपाली म्हडेकर कल्याणी शिरसे,आदि शिक्षिकाए उपस्थित थी.