कन्नड़ शहर तहसील में शनिवार को हुई धुव्वाधार बारिश से नगरपालिका की खुली पोल नालियों का गंदा पाणी सडको पर नागरिक गंदे पाणी में चलने फिरने पर मजबूर कन्नड़ संवाददाता शहर तथा तहसील में पंधरा दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान वर्ग आकाश की और नजर लागे हुए थे किसानो की फसल को पानी जरुरी होगया था इश्वर ने कृपा की और शुक्रवार 25 जुलाई से दोबारा बारिश ने दस्तक दी शनिवार 26 जुलाई को बारिश का कुछ अधिक जोर बड़ा और किसानो ने राहत की सांस ली है वही शनिवार को हुई धुव्वाधार बारिश दिन भर चली शहर की नालियों की सफाई सही तरह से सफाई नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी सडको से भर चला सडको को नदियों का स्वरूप देखने को मिला इसी गंदे पानी में से नागरिको ने आना जाना किया और यह तस्वीर नगरपालिका कार्यालय के सामने के है जहा सड़क पानी डूबी है किन्तु नगरपालिका प्रशासक तथा

Featured Image

मुख्याधिकारी पर किसी प्रकार का कोई परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है अभी बारिश पूरी तरह से मौसम बना हुआ है यदि अब भी नालियों की सफाई नही हुई तो नालियों का गंदा पानी शहरवासियो के घरो में घुस जाने का खतरा है नगरपालिका के मुख्य्धिकारी को शहर में घूम फिर कर जायज लेना चाहिए घर बैठकर मोबाइल चलने से समस्या हल नही होगी यदि मुख्याधिकारी को समय नही है तो पदमुक्त होजान एकी भी मांग शहरवासियो ने की है. क्योंके शनिवार दोपहर को बारिश का अधिक जोर होने के कारण शहर से गुजर रही ब्राह्मणी नदी को पानी भर आया नदी पुरे उफान पर चली इसी प्रकार तहसील में कई नदियों पानी से भर कर उफान पर चली है और वैगयानिको के अनुसार बारिश का जोर सप्ताह भर रहेगा इस लिए नगरपालिका प्रशासक तथा मुख्याधिकारी को सतर्कता से शहर में ध्यान देना चाहिए इस तरह की मनाग शहर के नागरिको ने की है.