कन्नड़ शहर तहसील में शनिवार को हुई धुव्वाधार बारिश से नगरपालिका की खुली पोल
26/07/2025 11:55 PM Total Views: 11585
कन्नड़ शहर तहसील में शनिवार को हुई धुव्वाधार बारिश से नगरपालिका की खुली पोल नालियों का गंदा पाणी सडको पर नागरिक गंदे पाणी में चलने फिरने पर मजबूर
कन्नड़ संवाददाता शहर तथा तहसील में पंधरा दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान वर्ग आकाश की और नजर लागे हुए थे किसानो की फसल को पानी जरुरी होगया था इश्वर ने कृपा की और शुक्रवार 25 जुलाई से दोबारा बारिश ने दस्तक दी शनिवार 26 जुलाई को बारिश का कुछ अधिक जोर बड़ा और किसानो ने राहत की सांस ली है वही शनिवार को हुई धुव्वाधार बारिश दिन भर चली शहर की नालियों की सफाई सही तरह से सफाई नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी सडको से भर चला सडको को नदियों का स्वरूप देखने को मिला इसी गंदे पानी में से नागरिको ने आना जाना किया और यह तस्वीर नगरपालिका कार्यालय के सामने के है जहा सड़क पानी डूबी है किन्तु नगरपालिका प्रशासक तथा मुख्याधिकारी पर किसी प्रकार का कोई परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है अभी बारिश पूरी तरह से मौसम बना हुआ है यदि अब भी नालियों की सफाई नही हुई तो नालियों का गंदा पानी शहरवासियो के घरो में घुस जाने का खतरा है नगरपालिका के मुख्य्धिकारी को शहर में घूम फिर कर जायज लेना चाहिए घर बैठकर मोबाइल चलने से समस्या हल नही होगी यदि मुख्याधिकारी को समय नही है तो पदमुक्त होजान एकी भी मांग शहरवासियो ने की है. क्योंके शनिवार दोपहर को बारिश का अधिक जोर होने के कारण शहर से गुजर रही ब्राह्मणी नदी को पानी भर आया नदी पुरे उफान पर चली इसी प्रकार तहसील में कई नदियों पानी से भर कर उफान पर चली है और वैगयानिको के अनुसार बारिश का जोर सप्ताह भर रहेगा इस लिए नगरपालिका प्रशासक तथा मुख्याधिकारी को सतर्कता से शहर में ध्यान देना चाहिए इस तरह की मनाग शहर के नागरिको ने की है.
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कन्नड़ शहर तहसील में शनिवार को हुई धुव्वाधार बारिश से नगरपालिका की खुली पोल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










