गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति के साथ मनाए : तहसीलदार कड़वकर
24/08/2025 8:19 PM Total Views: 11577
कन्नड़ संवाददाता गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति और भाई चारे के साथ मनाए शांतता समिति बैठक में तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर ने संबोधित करते हुए कहा गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव के संबंध रविवार 24 अगस्त को तहसील कार्यालय में शांतता समिति की बैठक तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप सिल्लोड के एस.डी.पि.ओ.तथा कन्नड़ के अडिशनल एस.डी.पि.ओ.दिनेश कोल्हे, उपस्थित थे.इस अवसर पर शहर पोलिस थाना के पुलिस निरीक्षक सानप,सहाय्यक पुलिस निरक्षक कुनाल सूर्यवंशी, पुलिस उपनिरीक्षक चांद मेंडके, वितरण विभाग के सहाय्यक अभियंता राठोड, नगरपरिषद के पवन परदेसी, डी.एस.बी.के प्रदीप चव्हाण,मंडल अधिकारी आर.आर.चव्हाण,तलाठी दीपक एरंडे,गणेश महासंघ के अध्यक्ष साईंनाथ आल्हाड़, डॉ सदशिव पाटिल, कैसरोद्दीन शेख, मुख़्तार खान,राजेंद्र गव्हाने, राम पवार, शेख इसरार, शेख गनी मिस्तरी, सय्यद लियाकत अली, सन्देश पवार, शेख इमरान,सिद्धार्थ निकालजे, शेख यासीन, शेख रईस,सहित अधिकारी कर्मी शांतता समिती सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचाल योगेश पाटील ने किया पुलिस उपनिरीक्षक चांद मेंडके ने आभार माना.
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति के साथ मनाए : तहसीलदार कड़वकर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










