कन्नड संवाददाता गणपती गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुननबी उत्सव शांति के साथ मनाए इस तरह का आवहान प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिको से शांतता समिति की बैठक में आवहान किया गया है. हिन्दू समाज का बड़ा गणपति उत्सव तथा मुस्ली समाज का ईद मिलादुननबी उत्सव एक ही साथ होने के कारण कानून व्यावस्था बनी रहे इस तरह का प्रयास पुलिस प्रशासन का है दोनों समाज के त्यौहार शांति के साथ संपन्न हो इस लिए पुलिस द्वारा कड़े इंतेजाम किए गए है इसी को लेकर सनिवार ३० अगस्त को शहर में जुलुस मार्ग पर शहर पुलिस थाना द्वारा पुलिस निरीक्षक रघुनाथ सानप के मार्गदर्शन में पुलिस ने रूठ मार्च किया है जीस में तहसील रोड, अन्नाभाऊ साठे चौक, शनिमंदिर चौक, तिलक नगर, सिददीक चौक,बाजार पेठ,जामा मस्जिद,साप्ताहिक बाजार,सीतल माता मंदिर, शिवाजी नगर,होकर पुलिस थाना पर समापन हुआ इस अवसर पर सहांय्यक

Featured Image

पुलिस निरीक्षक कुनाल सूर्यवंशी,पुलिस उपनिरीक्षक चाँद मेंडके, पुलिस उपनिरीक्षक जारवाल, पुलिस उपनिरीक्षक पवार,पुलिस कर्मी प्रदीप चव्हाण, संजय आटोले,सुलाने, देशमुख बेग, नासेर पठान, चौधरी,सहोत पुलिस कर्मी महिला पुलिस कर्मी. रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के जावन होगार्ड मौजूद थे,