कन्नड प्रतिनिधी दि. शहर तथा ग्रामीण मे सोमवार १५ सितम्बर को सुबह से झामाझम बारीश का सिलसिला शुरू हुआ और रात मे बिजलीयो कि कडकडाहट और बादलो कि गढगडाहट के साथ धुव्वाधार बारीश शुरू होगई सडको पर पाणीच पाणी नादियो के जैसा मंजर दिखाई देने लगा नालीयो का पाणी सडको पर कई मकान गलजाने से नागरीको परेशानी का सामना करना पडा पुरी बारीश मे ऐसा पाणी नही बरसा जो सोमवार रात को ७ बजे से धुव्वाधार बारीश हुई शहर से गुजरने वाली दोनो नदिया भर कर आई बारीश रात भर झिमझिम चालते

Featured Image

राही मंगलवार १६ सितम्बर को झिमझिम बारीश का सिलसिला जारी रहा और घने बादल छाए रहे सोमवार कि धुव्वाधार बारीश से अच्छी अच्छी पुख्ता इमारते टपकने लगी परिसर मे किसानो कि फसलो को हुआ बडा नुकसान फिर एकबार किसानो कि चिंता बढी. बारीश के कारण सोमवार रात को जल्दी शहर सुमसाम होगया लोग घरो से बाहर निकने को डर राहे थे ईस लिए बाजारो मे भी सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दिया.