कन्नड मे धुव्वाधार बारीश सडको पर पाणीच पाणी नदीयो के जैसा मंजर
16/09/2025 12:59 PM Total Views: 11549
कन्नड प्रतिनिधी दि. शहर तथा ग्रामीण मे सोमवार १५ सितम्बर को सुबह से झामाझम बारीश का सिलसिला शुरू हुआ और रात मे बिजलीयो कि कडकडाहट और बादलो कि गढगडाहट के साथ धुव्वाधार बारीश शुरू होगई सडको पर पाणीच पाणी नादियो के जैसा मंजर दिखाई देने लगा नालीयो का पाणी सडको पर कई मकान गलजाने से नागरीको परेशानी का सामना करना पडा पुरी बारीश मे ऐसा पाणी नही बरसा जो सोमवार रात को ७ बजे से धुव्वाधार बारीश हुई शहर से गुजरने वाली दोनो नदिया भर कर आई बारीश रात भर झिमझिम चालते राही मंगलवार १६ सितम्बर को झिमझिम बारीश का सिलसिला जारी रहा और घने बादल छाए रहे सोमवार कि धुव्वाधार बारीश से अच्छी अच्छी पुख्ता इमारते टपकने लगी परिसर मे किसानो कि फसलो को हुआ बडा नुकसान फिर एकबार किसानो कि चिंता बढी. बारीश के कारण सोमवार रात को जल्दी शहर सुमसाम होगया लोग घरो से बाहर निकने को डर राहे थे ईस लिए बाजारो मे भी सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दिया.
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कन्नड मे धुव्वाधार बारीश सडको पर पाणीच पाणी नदीयो के जैसा मंजर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










