कन्नड़ संवाददाता तहसील के कुंजखेडा के मदरसा उमर बिन खत्ताब वेलफेअर ट्रस्ट संचालित बी.यु.एम.एस.मेडिकल कॉलेज में  शुक्रवार १९ सितम्बर को विधि सेवा समिति तथा दीवानी न्यायाधिश कनिष्ठ स्तर कन्नड़ तथा कुंजखेडा ग्रामपंचायत के संयुक्त विद्यामाने कानून की जानकारी संबंध शिबिर का आयोजन किया गया इस शिबिर में प्रस्ताविक भाषण एड. एन.एम. शेख, ने किया मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थीयो को न्यायाधिश एन.आर.ढोके ने मार्गदर्शन करते हुए कानून की जानकारी दी इस कार्यक्रम को संस्था अध्यक्ष मौलाना फारुक वस्तानवी, प्राचार्य शेख मुजम्मिल सर, सहाय्यक गुटविकास अधिकारी पंडित,प्रा.अतीक सर, संस्था प्रतिनिधि शरीफ सर,कुंजखेडा के सरपंच आरिफ पठान,एड.वारे, एड. धनेधर, डॉ इमरान पठान, व्सहित विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन शिक्षक जहिर पटेल ने किया राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का

Featured Image

समापन हुआ.