कन्नड संवाददाता तहसिल मे विगत सप्ताह 19 सितबंर को बंजारा समाज को निजा़म गजेट के अनुसार एस टी मे आरक्षण देने की मांग को लेकर बडा मोर्चा निकालकर तहसिल कार्यालय पर मोर्चा लेजाकर तहसीलदार द्वारा शासन को निवेदन देकर बंजारा समाज को एस टी अनुसुचित जमाती मे शामील कीया जाए मांग की गई बंजारा समाज की ईस मांग को विधायक संजना जाधव ने समर्थन देकर राज्य सरकार को पत्र देकर बंजारा समाज को एस टी मे आरक्षण देने को कहा ईस के विरोध मे आदिवासी समाज ने गुरूवार 25 सितबंर को बडा मेर्चा तहसिल कार्यालय पर लेजाकर राज्य शासन को हुंकार भरी है के संविधान ने आदिवासी समाज के लिए एस टी आरक्षण रखा है यदी ईस मे घुसखोरी करने का कोई प्रयास

Featured Image

करता तो ईस को बर्दाशत नही कीया जाएगा ईस तरह की धमकी आदिवासी एलव्य भिल्ल संघटना के प्रदेशाध्यक्ष के नेता शिवाजीराव ढवळे ने मंच से दी है.ईन्होने कहा के विधायक संजना जाधव ने बंजारा समाज को समर्थन देने और शासन को लेखी स्वरूप मे पत्र देकर बंजारा समाज को एस टी मे आरक्षण देने को कहा विधायक ने संविधान के खिलाफ वर्जी करने पर पुलिस विधायक संजना जाधव पर मामला दक्ज करने की भी मांग की है ढवळे ने कहा के ईनको निजा़म का गजे़ट चलता है किंतु निजा़म नही चलता है ढवळे ने आगे कहा के भाजप और आर एस एस यह आरक्षण के नाम समाज समाज दुरीया बना रहे है यह अंग्रेजो़ के वंश है. तहसीलदार विद्याचरण कडवकर को निवेदन सौपा तहसीलदार ने आश्वासन दिया के तत्काल निवेदन शासन तक पहुचाया जाएगा मोर्चे मे भिल आदिवासी व ठाकर समाज के पुरुष महिलाए बडी संख्या मे उपस्थित थे