आदिवासी समाज का तहसिल पर आरक्षण बचाव मोर्चा एस टी मे घुसखोरी बर्दाशत नही किजाएगी : आदिवासी नेता, शिवाजी ढवळे
26/09/2025 7:12 PM Total Views: 11545
कन्नड संवाददाता तहसिल मे विगत सप्ताह 19 सितबंर को बंजारा समाज को निजा़म गजेट के अनुसार एस टी मे आरक्षण देने की मांग को लेकर बडा मोर्चा निकालकर तहसिल कार्यालय पर मोर्चा लेजाकर तहसीलदार द्वारा शासन को निवेदन देकर बंजारा समाज को एस टी अनुसुचित जमाती मे शामील कीया जाए मांग की गई बंजारा समाज की ईस मांग को विधायक संजना जाधव ने समर्थन देकर राज्य सरकार को पत्र देकर बंजारा समाज को एस टी मे आरक्षण देने को कहा ईस के विरोध मे आदिवासी समाज ने गुरूवार 25 सितबंर को बडा मेर्चा तहसिल कार्यालय पर लेजाकर राज्य शासन को हुंकार भरी है के संविधान ने आदिवासी समाज के लिए एस टी आरक्षण रखा है यदी ईस मे घुसखोरी करने का कोई प्रयास करता तो ईस को बर्दाशत नही कीया जाएगा ईस तरह की धमकी आदिवासी एलव्य भिल्ल संघटना के प्रदेशाध्यक्ष के नेता शिवाजीराव ढवळे ने मंच से दी है.ईन्होने कहा के विधायक संजना जाधव ने बंजारा समाज को समर्थन देने और शासन को लेखी स्वरूप मे पत्र देकर बंजारा समाज को एस टी मे आरक्षण देने को कहा विधायक ने संविधान के खिलाफ वर्जी करने पर पुलिस विधायक संजना जाधव पर मामला दक्ज करने की भी मांग की है ढवळे ने कहा के ईनको निजा़म का गजे़ट चलता है किंतु निजा़म नही चलता है ढवळे ने आगे कहा के भाजप और आर एस एस यह आरक्षण के नाम समाज समाज दुरीया बना रहे है यह अंग्रेजो़ के वंश है. तहसीलदार विद्याचरण कडवकर को निवेदन सौपा तहसीलदार ने आश्वासन दिया के तत्काल निवेदन शासन तक पहुचाया जाएगा मोर्चे मे भिल आदिवासी व ठाकर समाज के पुरुष महिलाए बडी संख्या मे उपस्थित थे
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आदिवासी समाज का तहसिल पर आरक्षण बचाव मोर्चा एस टी मे घुसखोरी बर्दाशत नही किजाएगी : आदिवासी नेता, शिवाजी ढवळे
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










