कन्नड़ संवाददाता – हवामान विभाग द्वारा आने वाले दो दिनों में बारिश का अधिक जोर बताया गया है. इस लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्क रहने को कहा गया है. इसी को लेकर तहसीलदार प्रशासन द्वारा तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर ने तहसील के नागरिको को से आने वाले दो दिनों में सतर्क रहने का आवहान किया है इस लिए नागरिक दो दिन सतर्क रहे नदियों में जारी पानी में से आना जाना न करे सावधानी बरते नदियों के किनारे बसे लोगो को भी सतर्क किया गया है. नदियों के किनारे रहने वाले नागरिक

Featured Image

सतर्क रहे. इस तरह का आवहान तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर ने किया है.