कन्नड़ तहसील के ब्राहमनी नदी पुल पर से पानी में बहकर मदन राठोड लापता,पूर्व विधायक उदयसिंग राजपूत तलाशने पानी में
29/09/2025 10:19 PM Total Views: 11556
कन्नड़ समृध्दी टाइम्स ब्यूरो – तहसील के गराडा गांव के स्थाईक मदन झब्बू राठोड यह शनिवार 27 सितम्बर को शाम के समय ब्राहमनी गांव के समीप नदी पुल पर से पानी के तेज बहाव से गुजरने के प्रयास में बहकर चला गया जिस को करीबी लोगो ने तलाशने की कोशिश की किन्तु पानी की रफ़्तार तेज देखकर तलाशने वालो ने भी हिम्मत नही की रविवार को दिन भर तलाश अभियान जारी रहा किन्तु मदन राठोड नहीं मिल पाया सोमवार को पूर्व विधायक उदयसिंग राजपूत ने जिलाधिकारी को मोबाइल द्वारा जानकारी दी और रेस्क्यू दस्ते की मांग की जिलाधिकारी ने तत्काल रेस्क्यू दस्ता कन्नड रवाना किया इस से पहले पूर्व विधायक राजपूत ने नदी के पानी में उतर कर मदन राठोड को तलाश की किन्तु इन के साथ अन्य कार्यकर्ताओ ने भी पानी में उतर कर मदन राठोड की तलाश की किन्तु सफलता नहीं मिली. मदन झब्बू राठोड की तलाश को लेकर परिवार परेशान है.
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कन्नड़ तहसील के ब्राहमनी नदी पुल पर से पानी में बहकर मदन राठोड लापता,पूर्व विधायक उदयसिंग राजपूत तलाशने पानी में
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










