कन्नड़ समृध्दी टाइम्स ब्यूरो – तहसील के गराडा गांव के स्थाईक मदन झब्बू राठोड यह शनिवार 27 सितम्बर को शाम के समय ब्राहमनी गांव के समीप नदी पुल पर से पानी के तेज बहाव से गुजरने के प्रयास में बहकर चला गया जिस को करीबी लोगो ने तलाशने की कोशिश की किन्तु पानी की रफ़्तार तेज देखकर तलाशने वालो ने भी हिम्मत नही की रविवार को दिन भर तलाश अभियान जारी रहा किन्तु मदन राठोड नहीं मिल पाया सोमवार को पूर्व विधायक उदयसिंग राजपूत ने जिलाधिकारी को मोबाइल द्वारा जानकारी दी और

Featured Image

रेस्क्यू दस्ते की मांग की जिलाधिकारी ने तत्काल रेस्क्यू दस्ता कन्नड रवाना किया इस से पहले पूर्व विधायक राजपूत ने नदी के पानी में उतर कर मदन राठोड को तलाश की किन्तु इन के साथ अन्य कार्यकर्ताओ ने भी पानी में उतर कर मदन राठोड की तलाश की किन्तु सफलता नहीं मिली. मदन झब्बू राठोड की तलाश को लेकर परिवार परेशान है.