कन्नड़ में निशाने गौसिया जुलुस शांति के साथ संपन्न
04/10/2025 10:15 PM Total Views: 11550
कन्नड़ संवाददाता दि. 4 अक्तूबर शनिवार 11 रब्बिउल आखिर को परम्पराओ की तरह हर वर्ष निशाने गौसिया के जुलुस का आयोजन किया जाता है इसी परम्पराओ को लेकर शनिवार 4 अक्तूबर को 11 रब्बिउल अव्वल ग्यारवी का जुलुस दोपहर 3.30 बजे सिददीक चौक से दरगाह हजरत सिद्दिक शहा बाबा से मिलाद्खानी के साथ आरम्भ हुआ जो शहर के बाजार पेठ, जामा मस्जिद, साप्ताहिक बाजार, मालीवाड़ा, काजी महेल्ला, खासाब का बंगला, बड़ा बंगला, होते हुए वापिस दरगाह पहुंचकर यहाँ फातेहाखानी बाद समापन हुआ इस जुलुस में खाजा मासियोद्दीन आमिर सहाब,शेख गनी मिस्तरी, सय्यद यासीन अली, सय्यद अशपाक अली,शेख मूसा मिस्तरी, शेख खालिद, इमरान शाह, सय्यद आमिर अली,शेख आसिफ, आदि सहित अकीदतमंद बड़ी संख्या में उपस्थित थे
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कन्नड़ में निशाने गौसिया जुलुस शांति के साथ संपन्न
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










