कन्नड़  संवाददाता  दि. 4 अक्तूबर शनिवार 11 रब्बिउल आखिर को परम्पराओ की तरह हर वर्ष निशाने  गौसिया के जुलुस का आयोजन किया जाता है इसी परम्पराओ को लेकर शनिवार 4 अक्तूबर को 11 रब्बिउल अव्वल ग्यारवी का जुलुस दोपहर 3.30 बजे सिददीक चौक से दरगाह हजरत सिद्दिक शहा बाबा से मिलाद्खानी के साथ आरम्भ हुआ जो शहर के बाजार पेठ, जामा मस्जिद, साप्ताहिक बाजार, मालीवाड़ा, काजी महेल्ला, खासाब का बंगला, बड़ा बंगला, होते हुए वापिस दरगाह पहुंचकर यहाँ फातेहाखानी बाद समापन हुआ इस जुलुस में खाजा

Featured Image

मासियोद्दीन आमिर सहाब,शेख गनी मिस्तरी, सय्यद यासीन अली, सय्यद अशपाक अली,शेख मूसा मिस्तरी, शेख खालिद, इमरान शाह, सय्यद आमिर अली,शेख आसिफ, आदि सहित अकीदतमंद बड़ी संख्या में उपस्थित थे