कन्नड़ संवाददाता – शिवसेना उबाठा द्वारा 8 अक्टोबर बुधवार को पुरे राज्य के जिलाधिकारी कार्यालय तथा तहसील कार्यालयों पर मोर्चा आंदोलन कर के राज्य शासन से मांग की गई है के राज्य की सर्कार में बैठे महायुती ने चुनाव से पहले चुनावी एजंटे में कहा था के यदि वह सर्कार में आते है तो किसानो के कर्ज माफ़ करेंगे किन्तु महायुती की सर्कार बन्ने के बाद एक वर्ष से अधिक समय होजाने पर भी सर्कार ने किसानो से कर्ज माफ़ी का वादा पूरा नहीं किया है इस लिए इस वर्ष राज्य में भयानक

Featured Image

अतिवृष्टि के कारण किसानो की फासले तबा बर्बाद होगई है ऐसे में अभी किसानो की बिकट स्थिति बनी हुई है इस लिए किसानो का कर्ज माफ़ किया जाए साथ हि किसानो की फसलो की नुकसान भरपाई दिजाए इस तरह की मांग शिवसेना उबाठा द्वारा की गई कन्नड़ में पूर्व विधायक उदयसिंग राजपूत के नेत्वृत में तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर को ज्ञापन सौपा गया इस अवसर पर जिलापरिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ अन्ना शिंदे तहसील अध्यक्ष संजय मोटे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.