कन्नड़ पंचायत समिति के 16 गणों का आरक्षण घोषित: कहीं खुशी, कहीं ग़म कन्नड़ संवाददाता – तहसील पंचायत समिति के 16 गणों के आरक्षण के लिए सोमवार, 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय के सभागृह में उपविभागीय अधिकारी संतोष

Featured Image

गोरड की अध्यक्षता में आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान आरक्षण की चिट्ठियां निकालने की प्रक्रिया बालक के हाथों संपन्न की गई। इस प्रक्रिया में एक सीट अनुसूचित जाति (SC) और एक सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित की गई। जनसंख्या के अनुपात के अनुसार SC की सीट औराला के लिए तथा ST की सीट जेउर के लिए आरक्षित की गई। पिछली बार ये दोनों सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, इसलिए इस बार SC व ST सीटें सर्वसाधारण (सामान्य) वर्ग के लिए आरक्षित की गईं। इसी तरह OBC (इतर मागास प्रवर्ग) के लिए कुल 4 सीटें आरक्षित की गईं — इनमें से 2 सीटें महिलाओं के लिए (घाटसेन्द्रा और चिंचोली लिम्बाजी) तथा 2 सीटें सर्वसाधारण वर्ग की (निम्भोरा और चापानेर) रखी गईं। बाकी बची 10 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं, जिनमें नागद, अंधानेर, करंजखेडा, नाचनबेल, पिशोर और चिकलठान शामिल हैं। शेष 4 सीटें सर्वसाधारण (सामान्य) वर्ग की हैं — देवगांव रंगारी, ताडपीपलगांव, कुंजखेडा और हतनूर। पंचायत समिति गणों के आरक्षण की घोषणा तहसीलदार विद्याचरण कडवकर ने की। इस अवसर पर गटविकास अधिकारी ओमप्रकाश रामावत, नायब तहसीलदार दिलीपकुमार सोनवाने, प्रशांत काले, मंडल अधिकारी आर.आर. चव्हाण, तलाठी दीपक एरंडे, चुनाव विभाग के चंद्रशेखर सौदानकर, चव्हाण, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी — जिनमें डॉ. सदाशिव पाटिल सहित अन्य कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित थे।