कन्नड़ संवाददाता – तहसील पंचायत समिति के 16 गणों के आरक्षण के लिए सोमवार, 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय के सभागृह में उपविभागीय अधिकारी संतोष गोरड की अध्यक्षता में आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई।
इस दौरान आरक्षण की चिट्ठियां निकालने की प्रक्रिया बालक के हाथों संपन्न की गई। इस प्रक्रिया में एक सीट अनुसूचित जाति (SC) और एक सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित की गई। जनसंख्या के अनुपात के अनुसार SC की सीट औराला के लिए तथा ST की सीट जेउर के लिए आरक्षित की गई।
पिछली बार ये दोनों सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, इसलिए इस बार SC व ST सीटें सर्वसाधारण (सामान्य) वर्ग के लिए आरक्षित की गईं।
इसी तरह OBC (इतर मागास प्रवर्ग) के लिए कुल 4 सीटें आरक्षित की गईं — इनमें से 2 सीटें महिलाओं के लिए (घाटसेन्द्रा और चिंचोली लिम्बाजी) तथा 2 सीटें सर्वसाधारण वर्ग की (निम्भोरा और चापानेर) रखी गईं।
बाकी बची 10 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं, जिनमें नागद, अंधानेर, करंजखेडा, नाचनबेल, पिशोर और चिकलठान शामिल हैं।
शेष 4 सीटें सर्वसाधारण (सामान्य) वर्ग की हैं — देवगांव रंगारी, ताडपीपलगांव, कुंजखेडा और हतनूर।
पंचायत समिति गणों के आरक्षण की घोषणा तहसीलदार विद्याचरण कडवकर ने की। इस अवसर पर गटविकास अधिकारी ओमप्रकाश रामावत, नायब तहसीलदार दिलीपकुमार सोनवाने, प्रशांत काले, मंडल अधिकारी आर.आर. चव्हाण, तलाठी दीपक एरंडे, चुनाव विभाग के चंद्रशेखर सौदानकर, चव्हाण, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी — जिनमें डॉ. सदाशिव पाटिल सहित अन्य कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित थे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर, आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
संपादक : कैसरोद्दीन जहीरोद्दीन शेख
संपर्क क्र. : 8855972551 / 9423154286
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
कन्नड़ पंचायत समिति के 16 गणों का आरक्षण घोषित: कहीं खुशी, कहीं ग़म
समृद्धि टाइम्स से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
कन्नड़ पंचायत समिति के 16 गणों का आरक्षण घोषित: कहीं खुशी, कहीं ग़म
कन्नड़ संवाददाता – तहसील पंचायत समिति के 16 गणों के आरक्षण के लिए सोमवार, 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय के सभागृह में उपविभागीय अधिकारी संतोष
गोरड की अध्यक्षता में आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई।
इस दौरान आरक्षण की चिट्ठियां निकालने की प्रक्रिया बालक के हाथों संपन्न की गई। इस प्रक्रिया में एक सीट अनुसूचित जाति (SC) और एक सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए
आरक्षित की गई। जनसंख्या के अनुपात के अनुसार SC की सीट औराला के लिए तथा ST की सीट जेउर के लिए आरक्षित की गई।
पिछली बार ये दोनों सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, इसलिए इस बार SC व ST सीटें सर्वसाधारण (सामान्य) वर्ग के लिए आरक्षित की गईं।
इसी तरह OBC (इतर मागास प्रवर्ग) के लिए कुल 4 सीटें आरक्षित की गईं — इनमें से 2 सीटें महिलाओं के लिए (घाटसेन्द्रा और चिंचोली लिम्बाजी) तथा 2 सीटें सर्वसाधारण
वर्ग की (निम्भोरा और चापानेर) रखी गईं।
बाकी बची 10 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं, जिनमें नागद, अंधानेर, करंजखेडा, नाचनबेल, पिशोर और चिकलठान शामिल हैं।
शेष 4 सीटें सर्वसाधारण (सामान्य) वर्ग की हैं — देवगांव रंगारी, ताडपीपलगांव, कुंजखेडा और हतनूर।
पंचायत समिति गणों के आरक्षण की घोषणा तहसीलदार विद्याचरण कडवकर ने की। इस अवसर पर गटविकास अधिकारी ओमप्रकाश रामावत, नायब तहसीलदार दिलीपकुमार सोनवाने,
प्रशांत काले, मंडल अधिकारी आर.आर. चव्हाण, तलाठी दीपक एरंडे, चुनाव विभाग के चंद्रशेखर सौदानकर, चव्हाण, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी — जिनमें डॉ.
सदाशिव पाटिल सहित अन्य कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित थे।