कन्नड़ संवाददाता तहसील के नरसिंगपुर में जिस्म फरोशी का व्यावसाय चलने की सम्भाजीनगर  ( औरंगाबाद ) ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जानकारी मिलने पर प्रभारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह के मार्गदर्शन में महिला सहाय्यक पुलिस निरीक्षक के नेत्वृत में पथक ने सोमवार 28 एप्रैल 2025 को दोपहर में ढाई बजे के समय नरसिंगपुर में स्थित जिस्म फरोशी अड्डे पर बनावट ग्राहक भेजकर यहा पर जिस्मफरोशी अड्डा चलने वाली आंटी जिस्मफरोशी करने वाली एनी दो महिलाए और एक ग्राहाक आरोपी को कब्जे में लेकर 5400 हजार का मुद्दे माल पुलिस ने जब्त किया संभाजीनगर (औरंगाबाद की पुलिस द्वारा की गई इस करवाई के बाद स्थानिक पुलिस पर नागरिको द्वारा तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे है।

Featured Image