वटपूर्णिमा के अवसर पर महिलाओ ने अपने पति की लंबी आयु के लिए की प्रार्थना
10/06/2025 4:24 PM Total Views: 11596
संवाददाता कन्नड़ : वटपूर्णिमा के अवसर पर महिलाओ ने अपने पति की लंबी आयु के लिए की प्रार्थना शहर भर में तथा परिसर में बड के पेडो के पास शहर तथा परिसर की महिलाओ की भीड़ लगी रही वटपूर्णिमा के अवसर पर पत्नी की लंबी आयु के लिए बड के पेड़ को जीवन धागे की डोर मजबूत बनी रहे इस लिए महिलाए वटपूर्णिमा के दिन बड के पेड़ को धागे से बांध कर पूजा अर्चना कर ईश्वर से अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है इसी तरह शहर में बड के पेडो के पास मंगलवार १० जून को महिलाए बड के पेडो को धागे बांधकर पूजा अर्चना करते हुए शहर के पुलिस थाना स्थित बड के पेड़ के पास भीड़ तथा शहर के विनायकराव पाटिल महाविद्यालय परिसर में महिला शिक्षिकाओ ने बड के पेड़ को धागे से लिपटकर परम्पराओं की तरह पूजा अर्चना कर पती की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की है विनायराव पाटिल महाविद्यालय में इन दिनों शिक्षको की वेतनश्रीनि प्रशिक्षण शुरू है इस लिए महिलाओ ने महाविद्यालय परिसर में ही पूजा अर्चना की महिला शिक्षिकाओ में द्वारका ढगे,सुनीता बाविस्कर, मीनाक्षी बडग,रेखा हाडे,सुरेखा साबले,दीपाली म्हडेकर कल्याणी शिरसे,आदि शिक्षिकाए उपस्थित थी.
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
वटपूर्णिमा के अवसर पर महिलाओ ने अपने पति की लंबी आयु के लिए की प्रार्थना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










