गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति के साथ मनाए :पुलिस अधीक्षक डॉ विनयकुमार राठोड
23/08/2025 4:27 PM Total Views: 11593
गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति के साथ मनाए :पुलिस अधीक्षक डॉ विनयकुमार राठोड
संवाददाता संभाजीनगर (औरंगाबाद) गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी सितम्बर के पहले सप्ताह में होने जारहा है इस लिए उत्सव शांति और भाई चारे के साथ मनाने हेतु जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय शांतता समिति की बैठक गुरुवार २१ अगस्त को औरंगाबाद शहर के एम्.जी.एम. के सभागृह में संपन्न हुई इस बैठक को जिला तथा ग्रामीण से बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित पुरुष महिलाए उपस्थित थे बैठक को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ विनयकुमार राठोड, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अन्नपूर्णा सिंग,अप्पर जिलाधिकारी जनार्दन विधाते, जिला परिषद के प्रभारी मुख्याधिकारी सालुंके,सहित ग्रामीण भाग से आए नागरिको में दुर्गाताई, चापे सर,आबेद जागीरदार,पठान, आदिने अपने विचार व्यक्त कर सभी ने श्रीगणेश उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्साह के साथ शांतता के साथ मानने का आवहान किया है,बैठक को कन्नड़ से शहर थाना के पुलिस निरीक्षक सानप,ग्रामीण थाना के पुलिस निरीक्षक पवार, प्रदीप चव्हान, पूर्व उपनगराध्यक्ष तथा शहर राष्ट्रवादी के अध्यक्ष अहेमद अली भैय्या मेंबर, समृध्दी टाइम्स के संपादक कैसरोद्दीन शेख, शेख मुजम्मिल पटेल, कृषि बाजार समिति के सदस्य साईनाथ आल्हाड़, पोलिस पाटिल साबिर अली, इमरान शाह, शेख गनी मिस्तरी, सय्यद अशपाक अली,सहित जिला भर से महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे अंत में सिल्लोड के उपविभागीय पुलिस अधिकारी ने आभार माना.
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति के साथ मनाए :पुलिस अधीक्षक डॉ विनयकुमार राठोड
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










