कन्नड़ संवाददाता गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव शांति और भाई चारे के साथ मनाए शांतता समिति बैठक में तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर ने संबोधित करते हुए कहा गणपति उत्सव तथा ईद मिलादुन नबी उत्सव के संबंध रविवार 24 अगस्त को तहसील कार्यालय में शांतता समिति की बैठक तहसीलदार विद्याचरण कड़वकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप सिल्लोड के एस.डी.पि.ओ.तथा कन्नड़ के अडिशनल एस.डी.पि.ओ.दिनेश कोल्हे, उपस्थित थे.इस अवसर पर शहर पोलिस थाना के पुलिस निरीक्षक सानप,सहाय्यक पुलिस निरक्षक कुनाल सूर्यवंशी, पुलिस उपनिरीक्षक चांद मेंडके, वितरण विभाग के सहाय्यक अभियंता राठोड, नगरपरिषद के पवन परदेसी, डी.एस.बी.के प्रदीप चव्हाण,मंडल अधिकारी आर.आर.चव्हाण,तलाठी दीपक एरंडे,गणेश महासंघ के अध्यक्ष साईंनाथ आल्हाड़, डॉ सदशिव पाटिल, कैसरोद्दीन शेख, मुख़्तार

Featured Image

खान,राजेंद्र गव्हाने, राम पवार, शेख इसरार, शेख गनी मिस्तरी, सय्यद लियाकत अली, सन्देश पवार, शेख इमरान,सिद्धार्थ निकालजे, शेख यासीन, शेख रईस,सहित अधिकारी कर्मी शांतता समिती सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचाल योगेश पाटील ने किया पुलिस उपनिरीक्षक चांद मेंडके ने आभार माना.